दोस्तों आपने फोटो एडिटिंग के बारे में तो सुना ही होगा। फोटो एडिट कैसे करें हो सकता है शायद आप भी फोटो एडिटिंग करते हो बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं। जो प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग करते हैं। और आप उनके फोटो को देखकर अपने मन में यह ख्याल उत्पन्न करते हो काश मेरा फोटो भी इस तरीके से एडिट हो जाए।
लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में फोटो एडिट कैसे करें। सब कुछ मैं आपको डिटेल में समझाने वाला हूं अगर आप एक मॉडल हैं। या फिर फोटो एडिटिंग करते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपने फोटो पर और भी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में Top 5 ऐसे Photo Editing एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा। जो आपके फोटो पर चार चांद लगा देंगे आप उन एप्लीकेशन की मदद से अगर अपने Photos को एडिट करेंगे तो आपके फोटो देखकर हर बंदा यही कहेगा। इसने तो बहुत प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिटिंग की है।
Contents
PicsArt
- PicsArt एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो को किसी भी तरीके से एडिट कर सकते हैं।
- PicsArt एप्लीकेशन की मदद से अगर आप किसी भी फोटो पर इफेक्ट डालना चाहते हैं। टेक्स्ट लिखना चाहते हैं या फिर अपने फोटो का साइज कम या ज्यादा रखना चाहते हैं। तो आप इस एप्लीकेशन के अंदर सब कुछ कर सकते हैं।
- इसके अंदर सबसे खास फीचर है। अगर आप किसी भी ऑब्जेक्ट को अपने फोटो से रिमूव करना चाहते हैं। तो आप पिक्स आर्ट एप्लीकेशन की मदद से उस ऑब्जेक्ट को अपने फोटो से ऐसे रिमूव कर सकते हैं। जैसे वह वहां पर था ही नहीं।
- जितनी भी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग की जाती है उसमें कहीं ना कहीं पिक्स आर्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर किया जाता है।
- पिक्स आर्ट एप्लीकेशन ऑल इन वन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन हर एंड्रॉयड यूजर के फोन में आपको देखने को मिल जाएगा हो सकता है। आपके फोन में भी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो।
PicsArt को कैसे डाउनलोड करें?
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको पिक्स आर्ट नाम की एप्लीकेशन को सर्च करना होगा। और फर्स्ट नंबर पर जो एप्लीकेशन आए आपको उसे डाउनलोड कर लेना है।
- Picsart एप्लीकेशन की पहचान करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी 4.2 की रेटिंग को देखना होगा। साथ में 11.4 मिलियन लोगों ने पिक्स आर्ट एप्लीकेशन का रिव्यु दिया है।
- इसके डाउनलोड्स की बात करें तो 500 मिलियन प्लस लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है। जो कि बहुत ही ज्यादा बढ़िया रेट है। इस एप्लीकेशन का।
- Rating: 4.2
- Reviews: 11.4
- Downloads: 500M+
- Company: PicsArt, Inc.
Snapseed
- Snapseed एप्लीकेशन की मदद से आप पुराने से पुराने फोटो को ऐसे एडिट कर सकते हैं जैसे अभी आपने DSLR Camera से फोटो क्लिक किया हो।
- इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे- Tune Image, Crop, White Balance, Selective, HDR Scape, Vintage, Glamour Glow, Lens Blur, Healing, Head Pose आदि बहुत सारे और भी Features देखने को मिलेंगे।
- इस एप्लीकेशन के अंदर आपको काफी तरह के इफेक्ट देखने को मिलेंगे। जिससे आप अपने फोटो पर प्रोफेशनल इफेक्ट डालकर अपने फोटो को और भी प्रोफेशनल एडिट कर सकते हैं।
- दोस्तों Snapseed एप्लीकेशन को एक बार अपने एंड्रॉयड फोन में जरूर इस्तेमाल करके देखें हो सकता है। आप पहले से ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जानते हो तो आपको इसमें कुछ और नया सीखने को मिल सकता है।
Snapseed को कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर स्नैप्सीड नाम की एप्लीकेशन को सर्च करना होगा। और फर्स्ट नंबर पर जो एप्लीकेशन आए आपको उसको डाउनलोड कर लेना है।
- इसकी पहचान करने के लिए सबसे पहले आपको 4.3 की रेटिंग को देखना होगा। इसका रिव्यु 1.55 लोगों ने इस एप्लीकेशन का रिव्यू दिया है।
- इसके डाउनलोड्स की बात करी तो 100 मिलियन प्लस लोगों ने स्नैप्सीड एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
- Rating: 4.3
- Review: 1.55M
- Download: 100M+
Nature Photo Editor
- इस एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारी Amazing Features देखने को मिलेंगे। जैसे- Adjust, Filter, Magic Brush, Cutout, RGB Curve, Mosaic, Erase, Background, Text, Sticker , Glitch, Neon, Mirror आदि तरह-तरह की फीचर मिलेंगे।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को एक क्लिक में प्रोफेशनल एडिट कर सकते हैं। और अपनी फोटो पर चार चांद लगा सकते हैं।
- इसकी मदद से ऐसा लगेगा आप कहीं बाहर ठंडे मौसम में घूम रहे हैं। अगर आप अपने दोस्तों को इसके बारे में बताएंगे। तो आपके दोस्त भी यकीन नहीं करेंगे।
Nature Photo Editor कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले ही Google Play Store पर जाकर आपको नेचर फोटो एडिटर नाम की एप्लीकेशन को सर्च करना होगा।
- फर्स्ट नंबर पर जो एप्लीकेशन आएगी आपको उसको डाउनलोड कर लेना है और उसकी पहचान ऐसे करना है।
- इस एप्लीकेशन को 3.9 की रेटिंग दी गई है। और 32.5 हजार लोगों ने इसका रिव्यु दिया है। और अगर इसके डाउनलोड की बात करें तो 10 मिलीयन प्लस लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
- Rating: 3.9
- Review: 32.5K
- Download: 10M+
Lightroom
- फोटो एडिट कैसे करें उसके लिए आपको क्या करना होगा। सबसे पहले आपको Lightroom एप्लीकेशन के अंदर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- अपनी जीमेल आईडी से साइन अप करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप अपने फोटो को Lightroom एप्लीकेशन के अंदर Add कर लीजिए।
- Lightroom एप्लीकेशन को जब आप DOWNLOAD कर लेंगे। उसके बाद अपने फोटो पर जब आप एडिटिंग करेंगे। तो आप किसी भी बंदे से यह नहीं पूछेंगे फोटो एडिट कैसे करें।
- Lightroom एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे Presets (प्रीसेट) देखने को मिल जाएंगे। और आप बाहरी प्रीसेट को डाउनलोड करके Lightroom एप्लीकेशन के अंदर भी ऐड कर सकते हैं।
- एक क्लिक में फोटो कैसे एडिट करें। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको वह सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।
- Lightroom एप्लीकेशन के अंदर आप प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। जितने भी बड़े फोटो स्टूडियो होते हैं। वह अधिकतर लाइट्रूम एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।
Light room को कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको Lightroom Photo & Video Editor नाम की एप्लीकेशन को सर्च करना होगा।
- सबसे पहले नंबर पर जो भी एप्लीकेशन आएगी। आपको उसको डाउनलोड कर लेना है और उसकी ऐसे पहचान करना है।
- इस एप्लीकेशन की 4.4 की रेटिंग है। 1 पॉइंट 28 मिलियन बार इसका रिव्यु दिया गया है। और 100 मिलियन प्लस लोगों ने लाइट्रूम एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
- Rating: 4.4
- Review: 1.28M
- Download: 100M+
ToolWiz Photos
- इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने फोटो पर किसी भी तरीके का फिल्टर ऐड कर सकते हैं। किसी भी तरीके का इफेक्ट डाल सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आपको अपने फोटोस पर मैजिक फिल्टर भी देखने को मिल जाएंगे। और अर्बन इफेक्ट भी देखने को मिल जाएंगे इस एप्लीकेशन के अंदर।
- इस एप्लीकेशन के अंदर आप कुछ भी डिस्कवर कर सकते हैं। या फिर आप अपनी फोटो पर ड्रॉ कर सकते हैं। और साथ में अपनी फेसट्यून को आसानी से अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं।
ToolWiz Photos को कैसे डाउनलोड करें?
- दोस्तों इस एप्लीकेशन की 4.3 की रेटिंग है। और 204K लोगों ने इस एप्लीकेशन का रिव्यु दिया है।
- अगर इसके डाउनलोड की बात करें तो 10 मिलीयन प्लस लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
- Rating: 4.3
- Review: 205K
- Download: 10M+