हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आज आपको गाड़ी वाला गेम के बारे में बताएँगे। दोस्तों अप सभी तो जानते हैं आज के समय में मोबाइल फोन लोगो के लिए एक बढ़िया मनोरजन का जरिया बन गया है मोबाइल फोन में एक से बढ़कर एक चीज मौजूद है। उनमे से गेम्स भी मनोरजन का जरिया बन चुका हैं। दोस्तों आप सभी तो जानते हैं आज कल हर किसी को अपने स्मार्ट फोन में गेम खेलना पसंद हैं। आलग आलग लोगो को आलग-आलग तरह के गेम खेलना पसंद हैं। दोस्तों बात करें तो इस समय गाड़ी वाला गेम रेसिंग गेम में कुछ बहतरीन गेमो के साथ प्रसिद्ध हैं। आज कल के बाच्चे गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कर के खेलना बहुत पसंद करते हैं
दोस्तों इन दिनों प्ले स्टोर पर ढेर सरे गाड़ी वाले गेम उपलब्ध हैं। लेकिन उनमे सभी गेम ज्यादा अच्छे नहीं होते जितना उनके नाम से पता चलता है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम गाड़ी वाले सबसे अच्छे गेम्स के बारे में बताएँगे इस लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें
Contents
Hill Climb Racing
दोस्तों डाक्टर की बात आती है। तब ही हिल क्लिम्ब रेसिंग का जिक्र आना अवयश्यक है क्यूंकि डाक्टर ड्राइविंग के अन्दर आपको गाड़ी चलाना शिखया जाता है। आपको ऐसा महसूस होता है कि आप ड्राइविंग टेस्ट दे रहे हैं। दोस्तों हिल क्लिम्ब रेसिंग गेम इसके विपरीत है। दोस्तों इस गेम को 500 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इसमें 10 मिलियन से ज्यादा रेटिंग दी गई है। दोस्तों इस गेम में काफी फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको आलग आलग मोड़ दिए गए हैं। और फिंगरसॉफ्ट कम्पनी द्वारा ये काफी पॉपुलर गेम है इस दोस्तों अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो इसे Google Play Store से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस गेम को काफी फनी तरीके से बनाया गया है जिससे खेलने से मजा दोगुना हो जाता है।
- इस गेम को Animation Graphic की सहयता से बनाया गया है जिसमे आपको आलग आलग की सहयता से हिल क्लिम्ब करनी होती है।
- यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
- इस गेम का साइज़ 73 MB है।
Download Hill Climb Racing Game
Dr. Driving
दोस्तों Dr Driving को गाड़ी चलाना सिखने वाला गेम कहा जाता है। कार को अच्छी तरह से मोड़ना और पार्क करना अच्छी तरह से सिख सकते हैं। दोस्तों यदि आप गाड़ी वाला गेम खेलना चाहते हैं तो इसमें आपको कार बस ट्रक आदि। ड्राइविंग करने के लिए मिल जाते हैं। दोस्तों इसमें गाड़ी को चलने और रुकने के लिए एक्सेलिरेटर और ब्रेक बटन भी दिया होता है। आप स्टेरिंग को घुमा कर इसे अपने मनचाहे दिशा में मोड़ सकते हैं। इसमें आपको कई लेवल पुरे करने होते हैं जिसके बाद आपकी कई अन्य गाड़ियाँ भी अनलाँक हो जाती हैं।
- दोस्तों इस गेम को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- दोस्तो इस गेम को 10+M से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
- इस गेम की रेटिंग 4.3 है।
- इस गेम को डाउनलोड करने का साइज़ 12 MB है।
CSR Racing 2
गाड़ी वाले गेम की बात श्रेणी में CSR Racing 2 जिसे एंड ड्रैग नाम से भी जाना जाता है। आता है वैसे तो यह गेम एस्फाल्ट 9 से भी ज्यादा बड़ी साइज की फाइल में आता है। दोस्तों इस गेम को 50+मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम में हमें काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गेम में भी एक्सेलिरेटर और ब्रेक बटन दिए होते हैं। आप स्टेरिंग को घुमा कर अपने मनपसंद जगह में मोड़ सकते हैं।
दोस्तों गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 5 में से 4.2 दी गई है जो कि 4 मिलियन लोगो के द्वारा दी गई है। इसमें ठीक 9 जैसे ही ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे इस गेम में आप रियल टाइम रेसिंग उठा सकते हैं। प्लेस्टोर पर इस गेम को 29 जून 2016 को रिलीज किया गया था तब से अब तक ये गेम टॉप रेसिंग गेम में रहा है। इस गेम को आप लोग एक बार जरुरु ट्रीई करें। इस गेम को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Traffic Racer
दोस्तों Traffic Racer एक रेसिंग गेम है। जहाँ आपको ट्रैफिक देखने को मिलता है। जहाँ आपको ट्रैफिक में ड्राइव करनी होती है। आपके उपयोग के लिए सामन्य कार है ट्रक है वैन भी है। ट्रैफिक रेसिंग में चार आलग आलग मोड़ में गेमप्ले एकसा है। और हर मोड़ का उद्देश यही है कि ट्रैफिक के घूमते हुए। जितना हो सके अच्छे से ड्राइव करना है। जब तक आप ठुकर ना खाए। दोस्तों इस गेम में हमें काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। दोस्तों इस गेम को 100+M से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम कि रिटिंग 5 में से 4.2 दी गई है। और इस गेम को डाउनलोड करने का साइज़ 63 है। दोस्तों आप इस गेम को प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Mountain Climb 4X4
दोस्तों यह भी एक बढ़िया गाड़ी वाला गेम है। दोस्तों इस गेम में आपको गाड़ी एक हिल के ऊपर पुहचना होता है। आगर बात करें इस गेम के फीचर्स कि तो इस गेम के फीचर्स बहुत अच्छे देखने को मिलते हैं। दोस्तों इस गेम में आपको बहुत ध्यन से गाड़ी चलाना पडती है। क्यूंकि इस गेम में आपको चड़ाई वाले रस्ते मिलेंगे उन रास्तो के जरिये आपको हिल पर गाड़ी चलानी होती है। इस गेम में environment को भी आप change कर सकते हैं।
आप चाहें तो गाड़ी के कलर भी चेंज कर सकते हैं। मतलब कि आप गाड़ी के पुरे के पुरे appearance को चेंज कर सकते हैं। दोस्तों जैसे जैसे आप लेवल को पूरा करते जायेंगे। वैसे आगे मुश्किल लेवल आती हैं। दोस्तों इस गेम को अब तक 50M से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। और इस गेम कि भी रिटिंग 4 दी गई है और इस गेम का साइज़ 43 MB है Play Store पर उपलब्ध है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हमने आपको गाड़ी वाला गेम के बारे में जानकारी दी। गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करें सबसे कम एमबी का डाउनलोड करने के बारे में बताया। और सबसे अच्छे 5 गेम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपे दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि सबसे अच्छे गाड़ी वाला गेम के बारे जानकारी उन्हें भी प्राप्त हो सके। दोस्तों एक बार कमेंट कर के जरुर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।