Computer Basic Knowledge in Hindi के बारे में आज हम इस पोस्ट पूरी जानकारी हिंदी में बताएंगे। कंप्यूटर के बारे में हमेशा परीक्षाओं के प्रश्न पूछे जाते हैं और वैसे भी लोगों के बहुत काम आती है तो अगर आप कभी भी कंप्यूटर की Basic Knowledge जानने के बारे में इच्छुक हैं तो यह पोस्ट आपको पूरी समझ में आ जाएगी इस पोस्ट को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
Contents
Computer Basic Knowledge in Hindi
कंप्यूटर एक लैटिन भाषा से लिया हुआ शब्द शब्द है जिसे लैटिन भाषा में कंप्यूट कहते हैं कंप्यूटर बहुत से शब्दों से मिलकर बना है। जिसका अर्थ होता है गणना करना इसीलिए इसे गणक यह संगणक यंत्र भी कहा जाता है। इसका आविष्कार कैलकुलेशन करने के लिए हुआ था सीधी भाषा में कंप्यूटर कैलकुलेशन करने वाली मशीन थी जैसे आपका केलकुलेटर यह बहुत ही ज्यादा काम को बहुत कम समय में कर देती है। जो कि इंसान की इंसान की समझ से बाहर था। हमने आज इस आर्टिकल के बारे में आपको बतया Computer Basic Knowledge in Hindi क्या है
कंप्यूटर के प्रकार
दोस्तों वैसे तो कंप्यूटर कई प्रकार के होते हैं लेकिन कुछ खास प्रकारों की बात करता हूं जो कि हमेशा हमारे काम आते हैं।
PC का पूरा नाम पर्सनल कंप्यूटर होता है पर्सनल कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है।
- Desktop computer
- Laptop computer
Desktop computer
डेस्कटॉप कंप्यूटर देखने में छोटा होता है जो कि एक ही जगह पर सीमित रहता है इसका इस्तेमाल दुकानों, अस्पतालों और कैफे में किया जाता है यह कई अलग-अलग पार्ट से मिलकर बना होता है।
Laptop computer
लैपटॉप कंप्यूटर का और डेस्कटॉप में काम करने की क्षमता लगभग एक ही रहती है यह डेस्कटॉप से महंगा होता है लैपटॉप को हम किसी भी जगह पर ले जाकर चला सकते हैं।
कंप्यूटर के भाग
जैसे की हम लोगों ने जाना कंप्यूटर के प्रकार उसी तरह जानेंगे की कंप्यूटर को कितने भागों में बांटा गया है। कंप्यूटर के भागों को मुख्य भागों में बांटा गया है।
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश देता है जिसे हम छू नहीं सकते उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं। सॉफ्टवेयर को मुख्य दो भागों में बांटा गया है।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का वह समूह होता है जो कंप्यूटर का कार्य कंट्रोल करता है और कंप्यूटर को निर्देश देता है सिस्टम सॉफ्टवेयर सभी हार्डवेयर डिवाइस के मध्य स्थापित करता है ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के कुछ भाग Windows XP, Windows 7, Linux आदि ।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर निर्दोष का वह समूह होता है जिसके द्वारा युवक अपने कार्य को करता है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मुख्य भाग MS Word, MS Excel, MS Access, MS PowerPoint आदि ।
हार्डवेयर
हार्डवेयर कंप्यूटर के बह भाग होते हैं जिसे हम आसानी से देख सकते हैं और छू भी सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं हार्डवेयर को कुछ मुख्य भागों में बांटा गया है।
- Input device
- Output device
- CPU central Processing Unit
Input device
इनपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है जिसके द्वारा हम डाटा निर्देश को कुछ विशेष जानकारी को कंप्यूटर में डालते है इनपुट डिवाइस के अंतर्गत आने वाले कुछ भाग।
- Keyboard
- Mouse
Keyboard
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस इसकी मदद से हम डाटा यह निर्देश को कंप्यूटर में भेजते हैं।
Mouse
माउस एक इनपुट डिवाइस जिसकी मदद से हम कंप्यूटर का यूज करते हैं जो कि देखने में एक पेन एरो की तरह होता है जो कि कंप्यूटर को निर्देश भेजता है।
Output Device
आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस है जिसके द्वारा हम प्रोसेस डाटा को देख और समझ सकते हैं आउटपुट डिवाइस को कुछ भागों में बांटा गया।
मॉनिटर
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइसेज के द्वारा सीपीयू में भेजे गए प्रोसेस डाटा को समझ और देख सकते हैं यह देखने में टीवी की तरह होता है जिसमें कुछ बटन होते हैं।
CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है इसका मुख्य कार्य इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गए डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट तक भेजता है और यह कंप्यूटर का मेन हो वह होता है जो इनपुट और आउटपुट के बीच तालमेल स्थापित करता ह।
कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस की सूची
इनपुट डिवाइस की सूची
- माउस
- कीबोर्ड
- स्केनर
- पेनड्राइव
- कार्डरीडर
- माइक्रोफोन
- डीवीडी ड्राइव
आउटपुट डिवाइस की सूची
- मॉनिटर
- स्पीकर
- प्रिंटर
- प्रोजेक्टर
- हेडफोन प्रिंटर
कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है
कंप्यूटर को बहुत से समूह को मिलकर बनाया गया है जो कि निम्नलिखित हैं।
C= Common
O= Operated
M= Machine
P= Particular
U= Used
T= Technical
E= Education
R= Research
कंप्यूटर का आविष्कार कब और किसने किया?
कंप्यूटर का आविष्कार सन 1946 में चार्ल्स बैबेज ने किया था इन्हें कंप्यूटर का जनक पिता भी कहा जाता है।
कंप्यूटर के फायदे
- कंप्यूटर के बहुत से फायदे हैं जैसे कि कंप्यूटर कुछ सेकंड के बीच ही नंबर की कैलकुलेशन करके हमें देता है।
- कंप्यूटर बहुत ही ज्यादा तेजी से काम करता है जो कि मानव के जीवन में इस समय एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
- कंप्यूटर अपना काम बहुत ही सटीक तरीके से करके हमें देता है जिसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होती है।
- डिजिटल डाटा को सुरक्षा डेट को डाटा सिक्योरिटी के रूप में जाना जाता है कंप्यूटर विनाशकारी ताकतों से और अनजान यूजर से सरवर हमले जैसी अनवांटेड एक्शन से सुरक्षा प्रदान करता है।
कंप्यूटर के नुकसान
- वायरस को ईमेल अटैचमेंट से ट्रांसफर किया जा सकता है डिवाइस जैसे एचडी किसी संक्रमित वेबसाइट के विज्ञापन आदि माध्यम से एक बार वायरल हो जाता है कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के बाद यह फाइल को संक्रमित कर सकता है फाइल को ओवरराइड कर सकता है।
- ऑनलाइन साइबर अपराध का मतलब है कि अपराध करने के लिए कंप्यूटर और नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। सरवरस्कॉर्टिंग और चोरी यह फाइल संक्रमित कर सकता है फाइल को ओवरराइट कर सकता है ।
- मुख्य रूप में पिछली पीढ़ी कंप्यूटर का उपयोग नहीं करती थी जब वे कंप्यूटर के क्षेत्र में आते थे तो उन्हें एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था जैसे कि हमने बैंकिंग क्षेत्र में देखा कि वरिष्ठ बैंक कर्मचारियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है।