एंड्राइड क्या है, दोस्तों यह शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है। दुनिया भर के घर-घर में आज एंड्राइड फोन पाया जाता है एंड्राइड फोन में बहुत ही कम टाइम में खुद को नंबर वन या फिर कह लीजिए। बेहतर बनाकर पूरी दुनिया में एक बहुत ही महत्वपूर्ण या फिर इंपॉर्टेंट मोबाइल प्लेटफार्म बन गया है। वैसे तो दोस्तों बहुतों को तो एंड्राइड क्या है, एंड्राइड क्या होता है और इसकी क्या-क्या फायदे हैं
इसके बारे में आप सबको पता तो होगा लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि एंड्राइड मोबाइल की दुनिया में बिल्कुल भी अनजान या फिर एंड्रॉयड को बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। और और जिन्हें Android Kya Hai इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। ऐसे में हमारा यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। और अगर आप एंड्रॉयड क्या है यह जानते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। शायद आपको कुछ और बेहतरीन सीखने को मिलेगा|
दोस्तों वैसे भी हम सभी लोगों को मोबाइल या कंप्यूटर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है। इसलिए हमारी नॉलेज वेबसाइट यही चाहती है कि कैसे आप सब जरूरतमंदों तक हम कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, पैसे कैसे कमाए सारी जानकारी आपको हिंदी में देने का प्रयास कर रहे हैं|
दोस्तों आज हम यही सब बातों को नजर में रखते हुए आप लोगों को बताएंगे एंड्राइड क्या है, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है। इसके बारे में आज पूरी जानकारी देने वाला हूं। हमारी नॉलेज वेबसाइट के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर कोई भी आपसे एंड्राइड फोन या एंड्रॉयड क्या है से संबंधित कोई भी जानकारी पूछेगा तो आप बिना कुछ देखें किसी भी बंदे को एंड्राइड क्या है। इसके बारे में बहुत अच्छे से समझा सकते हैं उसे संतुष्ट कर सकते हैं।
Android क्या है?
दोस्तों Android कोई फोन नहीं है और ना ही कोई एप्लीकेशन है। यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो linux kernel के ऊपर आधारित है। अगर मैं इसे आपको सरल और आसान भाषा में समझाऊं तो linux एक Operating System है। जिसे आमतौर पर Server और Desktop computer में इस्तेमाल किया जाता है। तो Android सिर्फ एक Version है linux का जिसे बहुत ज्यादा Improvement के बाद बनाया गया है।
दोस्तों Android के असली जन्मदाता ”Andy Rubin” हैं। जिनको गूगल ने सन 2005 में खरीद लिया और उसके बाद उन्हें ही Android Development का मुख्य कर्ताधर्ता बना दिया। Google ने Android को इसलिए खरीदा क्योंकि उन्हें लगा कि Android एक बहुत ही नई और अद्भुत कांसेप्ट है जिसकी सहायता से बहुत ही ज्यादा ताकतवर और फ्री की Operating System बना सकते हैं। Andy Rubin ने जब Android को छोड़ा उसके बाद Sundar Pichai ने इसको हैंडल किया जोकि वो सफल भी हुए।
एंड्राइड बर्जन को बहुत सारे भाग में बांटा गया है। जब से Android शुरू हुआ तब से लेकर अब तक के मोबाइल के सारे वर्जन को निचे दी गई List में देख सकते है।
Android Version Name List:-
● Android 1 Alpha
● Android 1.1 Beta
● Android 1.5 Cupcake
● Android 1.6 Donut
● Android 2.0/2.1 Eclair
● Android 2.2 Froyo
● Android 2.3 Gingerbread
● Android 3.2 Honeycomb
● Android 4.0 Icecream Sandwich
● Android 4.1 Jelly Bean
● Android 4.2 Jelly Bean
● Android 4.3 Jelly Bean
● Android 4.4 KitKat
● Android 5.0 Lollipop
● Android 5.1 Lollipop
● Android 6.0 Marshmallow
● Android 7.0 Nougat
● Android 7.1 Nougat
● Android 8.0 Oreo
● Android 8.1 Oreo
● Android 9.0 Pie
● Android 10 Q
Android Beta
एंड्रॉयड बीटा एंड्राइड की दुनिया का सबसे पहला वर्जन है। जिसे 2007 में लांच किया गया था।
Android 1.0
इस वर्जन को जब लांच किया गया तब इसमें बहुत सारे फीचर्स थे। जैसे वेब ब्राउज़र, कैमरा सपोर्ट, ईमेल एक्सेस, जीमेल, गूगल कॉन्टैक्ट्स, गूगल मैप, गूगल सर्च, यूट्यूब, वाईफाई आदि। इस वर्जन को सितंबर 2008 को लांच किया गया था।
Android 1.1 Petit Four
Android 1.1 बर्जन को फरवरी 2009 में लांच किया गया था। इसमें कॉल Call Screen पर Dial pad को Show और Hide करने की सुविधा भी दी गई थी।
Android 1.5 Cupcake
इस वर्जन को अप्रैल 2009 में लॉन्च किया गया था। इस वाली वर्जन में पिछले बाली वर्जन के मुकाबले बहुत सारे फीचर ऐड किए गए थे। जैसे कि Virtual Keyboard, Weight, Video Recording आदि।
Android 1.6 Donut
इस 1.6 Donut वर्जन को सितंबर 2009 में लॉन्च किया गया था इस वर्जन में आपको Gallery, Camera, Camcorder आदि फीचर्स दिए गए थे।
Android 2.0/2.1 Eclair
2.0/2.1 वर्जन को अक्टूबर 2009 में लॉन्च किया गया था। इस परिजन में ब्लूटूथ सपोर्ट और मोबाइल कैमरा के कई सारे फीचर जैसे Flash, Zoom, Colour, Effect आदि और वर्चुअल कीबोर्ड में टाइपिंग की स्पीड को काफी इंप्रूवमेंट किया गया।
Android 2.2 Froyo
इस Android 2.2 वर्जन को मई 2010 में लांच किया गया था। इस वर्जन में मोबाइल की Speed और Performance को बहुत ज्यादा अधिक Improve किया गया और इसमें वाईफाई Wifi Hotspot, USB Tethering, Push Notifications जैसे Amazing Features को Add किया गया।
Android 2.3 Gingerbread
Android के इस version को दिसंबर 2010 में लांच किया गया था। जिसमें हमें Faster Text Input और Copy/Paste तथा उसके साथ Extra-Large Screen Size का फीचर भी उपलब्ध कराया गया।
Android 3.0 Honeycomb
Android हनीकांब वाले वर्जन को फरवरी 2011 में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको नए वर्चुअल और होलोग्राफिक यूजर इंटरफेस भी मिला था हनी कॉम में आपको Provides quick access to the camera, Support video for chat, allowed multiple browser tabs, multitasking जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।
Android 4.0 Ice Cream Sandwich
इस आइसक्रीम सैंडविच वाले वर्जन को 2011 में रिलीज किया गया था। इस वर्जन में आपको Drag और Drop करके किसी भी फोल्डर को Create कर सकते थे। मोबाइल का Screenshot लेने के लिए Power Button और Volume Down Button को एक साथ क्लिक करके स्क्रीनशॉट ले सकते थे। इस वर्जन में Face Unlock System को भी ऐड किया गया था।
Android 4.1 Jelly Bean
4.1 जेली बीन वर्जन को 2012 में लॉन्च किया गया इस वर्जन में Accessibility को अधिक Improve किया गया। जिससे मोबाइल यूजर के अनुसार किसी भी फंक्शन को ON/OFF अपने हिसाब से किया जा सके।
Android 4.4 KitKat
इस किटकैट वर्जन को अक्टूबर 2013 में लॉन्च किया गया था। 4 पॉइंट 4 क्रिकेट वर्जन में कई सारे ऐसे फीचर्स को ऐड किया गया जो पुराने किसी भी वर्जन में नहीं थे जैसे New Dialer, Emoji, HDR+, United Hangouts Apps, Full Screen Apps आदि।
Android 5.0 Lollipop
इस वर्जन को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया गया तथा इस वर्जन में भी बहुत सारे फीचर्स को Add किया गया जैसे Colorful interfaces, Multitasking, नोटिफिकेशन इंप्रूवमेंट आदि।
Android 6.0 Marshmallow
इस मार्शमैलो वर्जन को अक्टूबर 2015 में लांच किया गया था। इस वर्जन में सर्च बार के द्वारा किसी भी एप्लीकेशन को सर्च किया जा सकता था। इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स दिए गए थे जैसे यूएसबी टाइप सी, फुल डाटा बैकअप, फिंगरप्रिंट सपोर्ट, 4K डिस्पले सपोर्ट, जैसे फीचर्स को ऐड किया गया।
Android 7 Nougat
एंड्राइड सेवन वर्जन में आपको अलग-अलग फाइल्स को Encrypt और Decrypt करने की सुविधा दी गई और कई सारे फीचर ऐड किए गए जैसे- Screen Zoom, Emergency information को भी Add किया गया।
Android 8.0 Oreo
इस Oreo वर्जन को अगस्त 2017 में रिलीज किया गया और इस वर्जन में बहुत सारे फीचर्स को ऐड किया गया जैसे- Picture-in-Picture, Enhance Battery Life, Notification Dots, Smart Text Selection, Battery Google Assistant, Autofill Features और Wi-Fi Awareness आदि।
Android 9.0 Pie
एंड्राइड 9.0 वर्जन को अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया। इसमें आपको कई सारे फीचर को दिया गया जैसे- App Timer, App Action, Adaptive Battery, Adaptive Brightness, Android Dashboard, Wind Down Mode आदि।
Android 10 Q
एंड्राइड 10 को 3 सितंबर 2019 में गूगल के द्वारा लांच किया गया था। इसका नाम Android Q रखा गया और इसमें बहुत सारे फीचर्स को ऐड किया गया साथ में Speed और Performance को काफी Improve किया गया तथा Faster Sharing, Built-In Screen Recording जैसे Features को ऐड किया गया।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया एंड्राइड क्या है एंड्राइड का पूरा इतिहास क्या है अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो हमारी वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। हम अपनी वेबसाइट पर जरूरी जानकारी आप लोगों के साथ साझा करते हैं। उसी के साथ अगर आपके मन में कोई भी शंका उत्पन्न हो रही है या फिर कोई भी क्वेश्चन आपके मन में उभर कर आ रहा है। तो आप कमेंट बॉक्स में हमें अपना कीमती कमेंट कर सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द और आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।