वेबसाइट क्या है (Website Kya Hai) और वेबसाइट कैसे बनाये?

क्या आपको पता है Website Kya Hai और यह कितने प्रकार के होते हैं ऐसे बहुत सारे सवाल आजकल हर किसी के मन में आते हैं क्यों ना आज हम इसके बारे में विस्तार में पढ़ें। इस विषय के संबंध में और भी जितनी जानकारी हैं उन सभी के बारे में हम आपको बताएंगे जिससे कि आपके मन में कोई और सवाल ना आए। अगर हम कुछ कार्य करते हैं जैसे कि ईमेल भेजना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑनलाइन बिजनेस करना यह सभी काम हम इंटरनेट के जरिए करते हैं Website Kya Hai यह अब हम आपको बताएंगे विस्तार में।

वेबसाइट क्या है?

Website Kya Hai – बहुत सारी वेबपेज के कलेक्शन को वेबसाइट कहते हैं। या हम सरल भाषा में कह सकते हैं कि वेबसाइट या साइट एक ऐसा लोकेशन है जहां बहुत सारे वेबपेज को रखा जाता है। वेब पेज में कुछ ना कुछ इंफॉर्मेशन होती है जैसे अभी आप इस वेबसाइट के साथ पेज पर देख रहे हैं यह वेबसाइट जिसका नाम www.hamariknowledge.com है।

meaning of website in hindi

हमारी वेब पेज का वेबसाइट का हिस्सा है जब हमारे पेज के दूसरे पोस्ट के ऊपर आप क्लिक करें तो एक नया पेज खुलेगा वह भी एक वेब पेज ही है। वेबसाइट को ओपन करने के लिए हम एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल  करते हैं जिसको हम  वेब ब्राउजर, गूगल एक्स प्लॉयर , क्रोम, ओपेरा मिनी, यूसी ब्राउजर कहते हैं ।

वेबसाइट के प्रकार

हमने ऊपर जाना की Website Kya Hai अब जानेगे इसके प्रकार सभी वेबसाइट के अलग-अलग प्रकार है किंतु इन सभी प्रकार को अगर देखा जाए तो इन्हें दो हिस्सों में बांटा गया है।
  1. Static वेबसाइट
  2. Dynamic वेबसाइट

1.Static वेबसाइट

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसके वेब पेज को स्टोर किया जाता है यह एक फॉर्मेट में भेजी जाती है क्लाइंट वेब ब्राउजर बहुत ही बेसिक टाइप की वेबसाइट होती है जिन्हें आसानी से क्रिएट किया जाता है। उनके लिए आपको किसी प्रकार की वेब प्रोग्रामिंग और डाटाबेस डिजाइन का होना जरूरी नहीं होता है बल्कि इनके बिना भी आप आसानी से एक से स्टैटिक वेबसाइट बना सकते हैं इसकी वेब पेज को HTML कोड किया गया है

इसके कोडस फिक्सव्ड होते हैं प्रत्येक पेज के लिए जिससे कि वह जो भी जानकारी महसूस होती है एक पेज में वह बदलती नहीं है और इसीलिए ठीक से प्रिंटेड पेज के तरह ही दिखते हैं।

2.Dynamic वेबसाइट

Dynamic वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है जो कि खुद को बदलती है या कस्टमाइज करती है  और कई बार वह टोमेटेकली आसान शब्दों में बताया जाए तब Dynamic वेबसाइट ऐसी कॉलेक्शन होती है Dynamic web pages जिसकी content dynamically बदलते रहते हैं।

वेबसाइट से अपने कांटेक्ट एक्सेस करती एक डेटाबेस या कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सीएमएस से किसी भी प्रकार को बदलाव करते हैं डाटाबेस के content में जब वेबसाइट के कंटेंट में भी अपने आप भी बदल जाते हैं या अपडेट हो जाते हैं।

वेब ऐड्रेस यूआरएल क्या है

किसी भी वेबसाइट के पीछे URL वेब एड्रेस होता है और उस वेब ऐड्रेस की मदद से हम उस वेब पेज को विजिट कर सकते हैं आप जरूर Website Kya Hai उसके बारे में जानने के लिए वेब पेज पर पहुंचे हैं। आप सर्च इंजन पर सर्च करके इस पेज पर पहुंचे हैं अगर आप चाहते हैं वेबपेज का वेब एड्रेस के जरिए भी यहां पर डायरेक्ट विजिट कर सकते हो। अगर आप चाहो तो इस वेब एड्रेस की मदद से भी डायरेक्ट यहां पर पहुंच सकते हो। दोस्तों ठीक है उसी प्रकार से शायद आपको ऑलरेडी पहले से ही पता होगा कि आखिर गूगल का यूआरएल क्या होता है। जैसे Google का URL: https://google.com

वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है

  • दोस्तों असल में ब्लॉग और वेबसाइट लगभग एक जैसे होते हैं। क्योंकि दोनों में हमें एक्सेस करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन इन दोनों के बीच वास्तविक अंतर है कि ब्लॉक हम उन्हें व कहते हैं जो सामान्यता नियमित रूप से अपडेट होते हैं इसलिए ब्लॉक dynamic होते रहते हैं और वहीं दूसरी तरफ वेबसाइट आमतौर पर static होती है।
  • अर्थात जिसे एक बार बनाने के बाद पेजेस और ऑर्गेनाइज किया जाता है अर्थात वेबसाइट को ब्लॉक की तरह बार-बार अपडेट नहीं किया जाता जैसे हम फ्यूचर ट्रिक्स ब्लॉग में हम आपके लिए समय-समय पर नए कांटेक्ट लाते रहते हैं तो यह एक ब्लॉक है ब्लॉक को आमतौर पर किसी एक व्यक्ति या कई सारे लोगों के साथ मिलाकर मिलकर चलाया जाता है और हमें कँटेंट पब्लिश किया जाता है।
  • वहीं दूसरी वेबसाइट का एक अच्छा एग्जामपल है। बिजनेस वेबसाइट जिसे बिजनेस के उद्देश्य के लिए बनाया गया हो उसमें प्रोडक्ट एंड सर्विस इंफॉर्मेशन डालने के बाद उसमें बार-बार आया डाटा की जरूरत नहीं पड़ती अंत संक्षेप में कहें तो कभी ब्लॉक को हम वेबसाइट कह सकते हैं लेकिन सभी वेबसाइट को ब्लॉक नहीं कह सकते।

वेबसाइट की विशेषताएं

दोस्तों एक इंटरनेट यूजर होने के नाते कभी भी आप ऐसी वेबसाइट पर विजिट ना करना चाहे जिसका लोडिंग टाइम काफी ज्यादा हो जिसमें कांटेक्ट  पढ़ने में आपकी आसानी ना हो इसलिए वेबसाइट की भी कुछ खासियत होती हैं जिससे वह लोग उसे पसंद करते हैं।

Easy Navigation

एक रिसर्च के मुताबिक इंटरनेट यूजर्स मानते हैं कि किसी भी वेबसाइट में नेवीगेशन सबसे महत्वपूर्ण फीचर है। आमतौर पर लोग उन वेबसाइट पर विजिट करना पसंद करते हैं जो इजी टू यूज हो और साथ ही जिसमें यूजर को एक पेज से लेकर दूसरे पेज में नेविगेशन करने में आसानी हो इससे क्या होता है कि यूजर उस वेबसाइट में ज्यादा देर तक रहेगा और साथ ही उसमें अपने पसंदीदा कंटेंट पहुंचने और पढ़ने में आसानी होगी।

Good Design 

जी हां वेबसाइट के ट्रॉपिक मुताबिक वेबसाइट का डिजाइन होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है  वेबसाइट की सुंदरता डिजाइन किसी भी विजिटर को साइट की ओर आकर्षित करता है और किसी भी अव्यवस्थित  वेबसाइट की तुलना में बेहतर डिजाइन की गई वेबसाइट पर रीडर के कांटेक्ट पढ़ने की ज्यादा संभावना होती है।

Description

किसी भी आर्टिकल मे आपको जो जानकारी मिलने वाली है उसकी जानकारी शुरुआत में ही देना एक अच्छी वेबसाइट की खूबी है यदि आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही पता लग जाएगी आपको इस आर्टिकल में क्या-क्या पढ़ने को मिलेगा कौन-कौन से इंफॉर्मेशन मिलेगी तो आधी चांस है कि आप ध्यान पूर्वक आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे।

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा Website Kya Hai यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर मेरा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटिड कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करें और अगरWebsite Kya Hai पोस्ट समझ में आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर कभी करें।

Leave a Comment